स्कूल शिक्षा में नक़ल की प्रवित्ति चरम पर है। अब उच्च शिक्षा में नक़ल ने पैर पसार लिया है। ऐसे में लगता है की समाज में नई बुनियाद नक़ल पर खड़ी हो रही है इसके चलते सृजनशील क्षमता प्रभावित हो रही है समाज में नक़ल एक रोग की तरह फैल रही है उच्च शिक्षा में नक़ल की बढती प्रविती विकास समाज के लिए नुकसान देह हो सकता है इसलिए ज्ञान की ज्योति को अग्रसर करने विशेष पहल की जरुरत है अभिभावकों को मनन करने की जरुरत है की हम सातवें मंजिला भवन के किए कैसी बुनियाद तैयार कर रहें है क्या इससे हमारे समाज का भला हो सकता है यह सभी बुध जीवियों के सामने आज यक्ष प्रश्न बनकर खड़ा है जांजगीर चंपा जिले का रहने वाला हूँ इसलिए चिंता सता रही है ऐसा नहीं है की नक़ल की यह समस्या केवल जिले में है नक़ल की प्रविती पुरे प्रदेश में है अभिभावकों को सोंचना चाहिए वे कैसा नींव तैयार कर रहें हैं जिसकी जोड़ ही पहले से ही कमजोर हो साईं है है उच्च शिक्षा में बढ़ रही नक़ल की प्रविती को रोकने समय रहते पहल करने की जरुरत है इस दिशा में हम सब को मिलकर कार्य करना होगा यह किसी एक का दायित्व नहीं है समाज में व्याप्त इस नक़ल नम के रोग को जड़ से मिटने सामूहिक प्रयास करना होगा समाज को कुछ देने के लिए ही हमारा जन्म हुआ है ऐसे में हमें समाज में व्याप्त नक़ल नम के रोग को मिटाना होगा हम सभी को संकल्प लेना होगा शासन तंत्र को भी नक़ल को खत्म करने पहल करना चाहिए तभी हम स्वस्थ समाज व शिक्षित समाज की कल्पना कर सकते हैं नक़ल की बढती समाज के किए आज सबसे बड़ी चिंता का विषय है इस विचार करने की जरुरत है।
शुक्रवार, 15 मई 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
7 टिप्पणियां:
nakal par nakel na lagi toh parinam bahut khatarnak honge....
AAPKO BADHAI IS ACHHI POST K LIYE
हिंदी ब्लॉग की दुनिया में आपका तहेदिल से स्वागत है....
बहुत सुंदर…..आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्लाग जगत में स्वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
बहुत सुंदर.हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। मेरे ब्लोग पर भी आने की जहमत करें।
well done.........
मुद्दा सिर्फ नकल की प्रवृ्ति पर रोकथाम का ही नहीं अपितु वर्तमान शिक्षा पद्धति में भी आमूल चूल परिवर्तन की आवश्यकता है.
मान्यवर, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में आपका स्वागत है. आशा है कि हिंदी में ब्लॉगिंग का आपका अनुभव रचनात्मकता से भरपूर हो.
कृपया मेरा प्रेरक कथाओं और संस्मरणों का ब्लौग देखें - http://hindizen.com
आपका, निशांत मिश्र
एक टिप्पणी भेजें