बुधवार, 27 मई 2009

कैसी कैसी आईपीएल की परिभाषा

आईपीएल की तरह तरह की परिभाषा इजात हो गए हैं इसके कारन भी कई हैं। पहले आईपीएल को इंडियन पब्लिक लीग कहा गया। इसके बाद जैसे जैसे विवाद बढ़ा यह इंडियन पॉलिटिकल लीग हो गया। आईपीएल को लेकर देश में खूब हाय तौबा मचा। आईपीएल ने कई लोंगों को तो इंडिया में पैसा वाला लखपति बना दिया। इधर बाद में फिर शुरू हुआ आईपीएल में पैसे ka खेल। आईपीएल का गठन क्रिक्केट के लिए हुआ था लेकिन यह पुरी तरह राजनितिक अखाडा बन गया था। कुछ देर से आईपीएल क्रिकेट को भारत में कराने के बजाय साउथ आफ्रिका में सुरक्षा कारणों से करना पड़ा। यहाँ आईपीएल इंडियन पब्लिक लीग न होकर पूरी तरह इंडियन पैसा लीग हो गया। साऊथ आफ्रिका में जिस ढंग से क्रिकेट के नाम पर पैसा nikaala गया यह किसी से छिपी नहीं है। खिलाड़ियों को तो पूरी तरह विज्ञापन का maadhyam बनाया गया था। उनके जर्सी में जैसे दुनिया भर के विज्ञापन देखने को मिले और हो भी क्यों न। जिन्होंने खिलाड़ियों को ख़रीदा है उन्हें भी तो कमाना है भले ही खिलाड़ियों के जर्सी में पचास तरह के विज्ञापन लगाने पड़े। इसमें खिलाड़ियों को भी कोई ऐतराज नहीं है क्यों हो। उन्हें भी तो ख़ुद को बेचने पर लाखों करोड़ों रूपये मिले हैं। आम लोगो को क्या मिला केवल चालीस दिनों का मनोरंजन। वैसे भी आजकल पैसे लूटाने पर मनोरंजन के कई साधन मिल जायेंगे लेकिन लोंगों केवल क्रिकेट का ही मनोरंजन चाहिए। भले इसके लिए उन्हें हजारों खर्च क्यों न करना पड़े। इसी बात का कुछ लोंगों आईपीएल के नाम पर खूब लाभ उठाया है और देखते ही देखते इंडिया में पैसा कमाओ के फन्द्धा से वाकफ हो गए और हो गए मालामाल।

कोई टिप्पणी नहीं: